राजनांदगांव । शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अंशदीप के डायरेक्टर महेन्द्र सिंह बग्गा का 60 की उम्र में आज देर रात निधन हो गया वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। बल्देव बाग निवासी स्व. श्री बग्गा अपने पीछे एक पुत्र अंशुल बग्गा, तीन भाई बुद्ध सिंह बग्गा, जसबीर सिंह, सवर्णसिंह और दो बहनों का भरापुरा परिवार छोड़ गये। उनकी अंतिम यात्रा 2 अगस्त रविवार को दोपहर 2 बजे उनकी निवास स्थान से निकाली जावेगी।





