छत्तीसगढ़
CG : चक्का जाम करने पर एक्शन, 11 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
जांजगीर-चाम्पा मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव के मेन रोड पर चक्काजाम करने वाले लोगों पर भारी पड़ गया है। पुलिस ने चक्कजाम करने वाले 11 लोगों महेश कर्ष, रूपेश राठौर, परमेश्वर नापित उर्फ लालू, विजय पोर्ते, रामगोपाल राठौर, संतोष राठौर, टाँकेश्वर राठौर, केजाऊ राठौर, अजय राठौर उर्फ भोलू, बकवाय राठौर, लाला उर्फ नरेश साहू के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 341 के तहत FIR दर्ज किया है।
दरअसल, मुलमुला के मनोज कुमार सांडिल्य ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने रिश्तेदार के घर बनाहिल गांव जा रहा था। तभी नरियरा गांव के संजय नगर मेन रोड पर कुछ लोगों द्वारा लकड़ी का गोला, पत्थर रखकर चक्काजाम किया गया था और सभी लोगों को जबरदस्ती रोककर आगे जाने नहीं दिया गया। इस पर मुलमुला पुलिस ने सभी 11 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है।
RO.No.- 12697 54