CG : विंटर स्पेशल – चाय सिग्नल में लिजिए हल्दी जैगरी व कोको जैगरी मिल्क का आनंद
रायपुर अगर आपको चाय से है प्यार, तो हो जाएं तैयार….क्योंकि आपके रायपुर शहर का चाय सिग्नल लाया है आपके लिए विंटर स्पेशल में स्पेशल चाय। ठंड के मौसम में कड़क और गर्म चाय ताजगी प्रदान करता है और हल्दी जैगरी मिल्क ठंड में सेहत के लिए काफी फायदेमंद है और इस ऑगर्निक प्रोडक्ट से तैयार मिल्क स्वास्थ्य के लिए काफी कारगर भी है। खासकर बच्चों और युवाओं के लिए भी कोको जैगरी मिल्क लाया गया है।
चाय सिग्नल एक ऐसा ब्रांड है, जो दर्जनों तरह के फ्लेवर के चाय उपलब्ध कराता है। खासकर मैगी और सेंडविज व चीज नाचोस, कुल्हड़ कचौरी स्पेशल है। फ्रेंच फ्राइज़, कॉफी, शेक और बनमस्का का आनंद ले सकते है। शहर के तेलीबांधा मरीन ड्राइव रिवर व्यू पाइंट पर और कटोरा तालाब रिवर व्यू पाइंट पर चाय सिग्नल के ऑउटलेट्स में आपको खास चीजें मिलेंगे, तो जल्दी कीजिए, देर किस बात की, जाएं और उठाएं आनंद।