Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर : कलेक्टर ने जिले के कंटेनमेन जोन को छोड़कर रविवार...

जशपुरनगर : कलेक्टर ने जिले के कंटेनमेन जोन को छोड़कर रविवार को सुबह 6 बजे से शाम 6बजे तक सभी दुकानें खोलने की दी अनुमति

24

बाकी दिनों में भी दुकानें सुबह 6 बजे शाम 6बजे तक संचालित होगीपत्थलगांव 2 अगस्त से कंटेनमेनजोन से बाहर

जशपुरनगर-कलेक्टर महादेव कावरे ने कोरोनावायरस संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए और त्योहार के मद्देनजर लोगों की सुविधा के लिए जशपुर जिले में बनेे कंटेनमेन जोन को छोड़कर कपड़ा राखी दुकान मिठाई दुकान अन्य इलेक्ट्रॉनिक दुकानें एवं अन्य दुकानों को रविवार को 2 अगस्त 2020को सुबह 6 बजे से शाम 6बजे तक खोली जा सकती है उन्होंने कहा कि पत्थलगांव 2 अगस्त 2020से कंटेनमेनजोन से बाहर होगा है । बाकी दिनों भी सुबह 6बजे से शाम 6बजे दुकानें संचालित होगी। दुकानदारों और ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा मास्क लगाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि नियम का उल्लघंन करने वाले पर महामारी अधिनियम के तहत कारवाही की जाएगी।

Previous articleदुर्ग : बाल संप्रेक्षण गृह में विपश्यना साधना शिविर का आयोजन
Next articleरायपुर : रक्षाबंधन पर जेलों में बंद बंदी वीडियो कॉलिंग एवं फोन से अपनी बहनों से कर सकेंगे बात