CG : वायरल फीवर पर अलर्ट जारी, मरीजों की संख्या बढ़ी
राजनांदगांव मौसम में लगातार हो रहा बदलाव लोगों को बीमार कर रहा है। इन दिनों पूरे जिले में मौसमी बीमारी का कहर है। लोग सर्दी खांसी सहित वायरल फीवर से पीड़ित है। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है। वहीं वा़र्डों में मरीज बढ़ने से बेड फुल होने जैसी स्थिति बनी हुई है।
शहर के निजी अस्पतालों में भी ऐसी स्थिति बनी हुई है। बदली भरे मौसम और बारिश की वजह से वायरल फीवर का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर बच्चे एवं बुजूर्ग इसकी चपेट में है।
अधिकांश लोग सर्दी-खांसी, बुखार, बदन दर्द, जोड़ों में दर्द से पीड़ित होकर जिला अस्पताल एवं एमसीएच की ओपीडी में पहुंच रहे हैं। बुधवार को भी बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने पहुंचे। ठंड बढ़ने के कारण मरीजों में निमोनिया के लक्षण भी सामने आ रहे हैं। डॉक्टरों द्वारा खासकर बच्चों को टीकाकरण की सलाह दी जा रही है। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ दवा की मांग भी बढ़ी है। हालांकि दोनों ही अस्पतालों में दवा का पर्याप्त स्टॉक होने का दावा किया गया है। जिसकी वजह से मरीजों को दिक्कत नहीं हो रही है।