छत्तीसगढ़
CG : मौसम का चक्कर – देर शाम तक हुई बारिश, ठंड में छाता लेकर निकले लोग

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
ग्राम पंचायत गोधना में तूफान के कारण देर शाम तक रुक रुक कर बारिश होती रही, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग बे मौसम बारिश के कारण परेशान हो गए हैं। बारिश के कारण गांव में ऐसी स्थिति थी लोग बारिश से बचने के लिए छाता लेकर निकले। ठंड के समय अमूमन ऐसा नहीं होता, जून से लेकर अगस्त तक ही लोग बारिश से बचने के लिए छाता का उपयोग करते हैं।
मंगलवार को हुई बारिश के कारण तापमान कम हुआ तो लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और बारिश से बचने के लिए छाता का सहारा लिया। इसके साथ ही बे मौसम बारिश के कारण किसान भी परेशान हो गए, गांव के किसान रामकुमार साहू ने बताया कि गांव में लगभग सभी किसानों की धान की फसल तैयार हो चुकी है बस कटाई बाकी थी लेकिन बारिश हो जाने के कारण खेत भीग चुकी है। इससे किसान को नुकसान हो रहा है।
RO.No.- 12697 54