CG : आम लंगर के साथ किया क्रिसमस का स्वागत
भिलाई दिसंबर के आते ही सबसे पहले याद आने वाले त्योहारों में क्रिसमस का त्योहार हर किसी के लिए खुशी के आगमन का संकेत देता है। क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च सेक्टर 6 भिलाई द्वारा क्रिसमस माह के आरंभ के उपलक्ष्य में आम लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न समाज के लोगों ने आमलंगर का आनंद उठाया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सुनील डेविड शामिल हुए और उन्होंने लंगर में लोगों को भोजन परोस कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च सेक्टर 6 भिलाई के अध्यक्ष एवं पास्टर इंचार्ज रेव्ह. अर्पण तरुण ने बताया कि क्रिसमस का त्यौहार क्रिश्चियन समुदाय का सबसे प्रमुख त्यौहार है और हम इसे पूरे महीने सेलिब्रेट करते हैं। इसका प्रारंभ दिसंबर माह के पहली तारीख से ही कर देते हैं जिसे जेवनार कहा जाता है। इसके द्वारा प्रभु के आगमन की खुशी जाहिर किया जाता है।
यह परंपरा सदियों पुरानी है। क्योंकि प्रभु यीशु ने कहा है कि यदि तेरे पास दो रोटी है तो उनमें से एक दूसरे के साथ बांटकर खाएं। पूर्व काल में जब लोग समर्थ्यवान नहीं होते थे, तब भी वे इस पूरे महीने जो भी मेहमान उनके घर आता था उसे भूखे नहीं भेजा जाता था।
यह त्योहार उसी का आधुनिक रूप है जब हम इस खुशी के त्यौहार के आगमन को प्रत्येक समाज के लोगों के साथ मिल बांटकर भोजन करते हैं और क्रिसमस के आगमन का संदेश देते हैं।