CG : सीएसआर के तहत 11 स्कूलों में लगे सोलर पैनल
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही निजी कम्पनियों की सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने मरवाही जनपद के 11 शासकीय स्कूलों में 32 केवी क्षमता के ऑफ ग्रिड सोलर पैनल सिस्टम स्थापित किए हैं। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों के स्कूलों में बिजली की निरंतर आपूर्ति के लिए फाउंडेशन के द्वारा सोलर पैनल लगाए गए है।
सोलर पैनल स्थापित स्कूलों में शासकीय आत्मानंद स्कूल मरवाही, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मरवाही, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बंशीताल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भर्रीडांड, शासकीय हाई स्कूल कटरा, शासकीय हाई स्कूल उषाढ़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गुदुमदेवरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अण्डी, शासकीय माध्यमिक शाला अण्डी, शासकीय हाई स्कूल सिलपहरी एवं शासकीय हाई स्कूल धोबहर शामिल है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप पटेल ने सोलर स्थापित स्कूलों का निरीक्षण कर कार्यो की सराहना की और फाउंडेशन के डेवलपमेंट ऑफिसर ऋषभ देव कश्यप को कार्यों का पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद स्कूल मरवाही की प्राचार्य स्नेहलता शुक्ला एवं फाउंडेशन के सीएम दिनेश जायसवाल एवं आनंद परस्ते भी उपस्थित थे।