MP : आत्महत्या करने के लिए बीच पटरी पर लेटा रहा बुजुर्ग, ऊपर से गुजर गई पूरी मालगाड़ी, यहां जानें पूरा मामला
गुना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर अनोखा मंजर देखने को मिला है। यहां गुरुवार शाम एक मालगाड़ी अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। जैसे ही मालगाड़ी की कुछ बोगियां आगे बढ़ी, वहां मौजूद स्टाफ ने पटरियों के बीचों-बीच एक बुजुर्ग को लेटा हुआ देखा। फिर क्या था, पटरियों के नीचे बुजुर्ग लेटा था और चीख-पुकार स्टेशन पर मच गई। कुछ लोगों के गले से आवाज तक नहीं निकली। देखते ही देखते ही दर्जनों डिब्बों से लैस मालगाड़ी पटरी से आगे निकल गई और बुजुर्ग वहीं एकाग्र होकर लेटा रहा।
पुलिस ने वृद्ध को डांटकर भगाया
बताया जा रहा हैं कि वृद्ध स्टेशन के पास ही रहता है और उसके परिवार में कोई नहीं है। संभवत: अकेलेपन से परेशान होकर वह आत्महत्या करने पहुंचा था और पटरी पर सो गया। गनीमत रही कि उसका सिर एंगल से नीचे रखा हुआ था, अन्यथा वृद्ध की जान भी जा सकती थी। बाद में रेलवे पुलिस ने वृद्ध को डांट-फटकार लगाकर मौके से भगा दिया। स्टेशन पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें