Home छत्तीसगढ़ प्रदेश में 175 और कोरोना मरीज मिले, राजनांदगाव में 22 नए...

प्रदेश में 175 और कोरोना मरीज मिले, राजनांदगाव में 22 नए केस, एक की मौत

28

प्रदेश में 175 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, वहीं 285 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। बताया गया कि वह डायबीटिज और कनवल्सिव डिसआर्डर से पीड़ित था। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर इसकी पुष्टि की है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज मिले मरीजों में रायपुर से 93, राजनांदगांव से 22 , दुर्ग से 13, कोंडागांव से 9, बिलासपुर से 8, जांजगीर चांपा और बलौदाबाजार से 4-4, कांकेर और नारायणपुर से 3-3, मुंगेली, कोरिया, सूरजपुर, बस्तर और दंतेवाड़ा से 2-2, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, कोरबा, सरगुजा, बलरामपुर और जशपुर से 1-1 केस मिले हैं।

राजनांदगांव जिले में अब तक 22 कोरोना पाजिटिव मिले
18 आईटीबीपी के जवान
1 राजनांदगांव शहर से
2 खैरागढ़
1 डोंगरगढ़
Cmho डॉ मिथलेश चौधरी ने की पुष्टि

Previous articleराजनांदगांव।दिनदहाड़े युवक की हत्या
Next articleकलेक्टर ने किया सहायक विकास विस्तार अधिकारी को निलंबित