छत्तीसगढ़रायगढ जिला
रायगढ़ : साजिश के तहत महिला और बच्चे की हत्या, लाश फेंककर पैरावट में लगाई आग

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
जिले में एक महिला और बच्चे की हत्या कर शव जलाने का मामला सामने आया है। जूट मिल थाना क्षेत्र के ग्राम नेतनागर में पैरावट में आग लगी थी। आग बुझाने पर ग्रामीणों को महिला और बच्चे की अधजली लाश मिली। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि इन दोनों की हत्या कहीं और की गई है। इसके बाद कार में लाकर नेतनागर गांव की एक बाड़ी में रखे पैरावट में फेंककर आग लगा दी गई। फिलहाल, पुलिस शवों की पहचान में जुटी है।
स्थानीय निवासी सतपाल बग्गा का कहना है कि रात ढाई बजे घटना की सूचना मिली कि दो लोगों को किसी ने पैरावट में डालकर आग लगा दी है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। गांव से कोई भी लापता नहीं है, इसलिए किसी दूसरी जगह से यहां आया शवों को लाया गया होगा। घटना स्थल पर कार के टायर के निशान मिले हैं।
RO.No.- 12697 54