छत्तीसगढ़सरगुजा जिला
रायगढ़ : ट्रेडर से मिलकर कंपनी को लगा रहे थे चूना, 2 कर्मचारी पकड़े गए

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
ट्रेडर से मिलीभगत कर उसके द्वारा भेजे गए माल को अच्छा बता कंपनी को नुकसान पहुंचने वाले दो कर्मचारियों पर प्रबंधन ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया है। लाखा इलाके में स्थिति सुनील इस्पात एंड पावर कम्पनी का नागपुर की न्यू इरा ट्रेडिंग कम्पनी और रायपुर की आरआर इंटरप्राइजेज(दोनो ट्रेडिंग कम्पनी) से मैग्नीज ओर व फेरो स्लेग का सौदा है। इसमें क्वालिटी तय है।
न्यू इरा ट्रेडिंग व आरआर इंटरप्राइजेज से मैग्नीज ओर व फेरो स्लेग की गाड़ियां आ रही थीं। सुनील इस्पात के दो कर्मचारी राकेश कुमार और धनेश्वर प्रसाद रात्रे ने इरा और आरआर कम्पनियों से मिलीभगत कर ली। ये दोनों कम्पनियां 50 बताकर 40 ग्रेड का माल भेज रही थीं। राकेश और धनेश्वर उसे एग्रीमेंट के तहत 50 ग्रेड का बताकर रिसीव करते थे।
RO.No.- 12697 54