छत्तीसगढ़
CG : रफ्तार निगल गई 2 जिंदगियांः ट्रक ने 2 बाइक सवार युवक को रौंदा, उखड़ी सांसें, यहां से लौट रहे थे दोनों
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
महासमुंद. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक के बीच भिड़ंत हुई है. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि, रामेश्वर और धनेश्वर धोबी गाडाघाट से पिकनिक मनाकर वापस आ रहे थे, तभी परसदा के पास ट्रक ने दोनों बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी. दोनों युवक ग्राम बेमचा के रहने वाले हैं. ट्रक चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद दोनों युवक को तत्काल 108 से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. मामला कोतवाली थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है.
RO.No.- 12697 54