CG : सीएम बघेल ने लोगों से की मतदान करने अपील
रायपुर छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान जारी है। मतदान को लेकर सीएम बघेल का बयान सामने आया है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान आज है। सभी मतदाता भाइयों और बहनों से विनम्र अपील करता हूं, मतदान अवश्य करें। धान कटाई का सीजन है। फिर भी इस महायज्ञ में आपकी भागीदारी बहुत ही आवश्यक है और अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान अवश्य करिए।जनता किन मुद्दों पर वोट डालेगी इस सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस ने आपसे वादा किया है फिर से कर्ज माफी करेंगे.₹3200 क्विंटल में धान खरीदी की जाएगी। 6000 प्रति महीना बोर के दर से तेंदूपत्ता और 4000 वार्षिक आपको बोनस दिया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई में कोई शुल्क नहीं लगेगा के.जी तू पी.जी पढ़ाई में कोई खर्च नहीं होगा, 35 किलो राशन सभी परिवार को मिलेगा। ₹500 गैस सिलेंडर जिनके पास भी गैस कनेक्शन है, सबको इसका लाभ मिलेगा।आगे भूपेश बघेल ने कहा, स्वास्थ्य योजना डॉक्टर खूबचंद बघेल को 10 लाख कर दिया गया है। दुर्घटना में पूरा खर्च हमारी सरकार देगी। 200 यूनिट तक बिजली कोई बिल नहीं आएगा कांग्रेस के घोषणा पत्र में यह सारी बातें शामिल है। जितने भी महिला स्वास्थ्य समूह है, उनका भी ऋण माफ होगा।इस प्रकार से आम जनता के हित में छत्तीसगढ़ कांग्रेस हमेशा खड़ी रही है और कांग्रेस को आपका आशीर्वाद मिले और वोट मिले यह हमारा अपील है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सलियों को लेकर कहा, 5 साल जो हम लोग काम किए हैं उसे नक्सली बहुत पीछे हटे हैं। यही कारण है, जो सड़क के किनारे मतदान केंद्र हैं। अब अंदरूनी जो गांव है, वहां मतदान केंद्र खोले गए हैं। अपने ही गांव में अब लोग मतदान करेंगे। इस समय जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं अंदरूनी क्षेत्र है।वहां ज्यादा से ज्यादा मतदान होने की संभावना है। नक्सलवादी क्षेत्र में चुनाव है कुछ छुट-पुट घटनाएं देखने को मिली है। आज भी ऐसी एक घटना देखने को मिली है, जिसमें एक जवान घायल भी हुआ है। आगे यह भी बंद होगा नक्सलवाद बहुत पीछे हट गया है। उन्हें कंट्रोल करने में राज्य सरकार को सफलता मिली है। आगे भी आप सबका सहयोग का समर्थन मिलेगा तो निश्चित रूप से नक्सलवाद समाप्त होगा।