कोरबा जिलाछत्तीसगढ़
कोरबा : सट्टापट्टी और नगदी के साथ दो गिरफ्तार, चौक में लगवा रहे थे दांव

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
सट्टापट्टी और नगदी के साथ दो युवक दबोचे गए है. जानकारी के मुताबिक़ पुलिस को सुचना प्राप्त हुआ था कि कुछ लोग मुड़ापार में नवधा चौक के पास रुपयों का दांव लगाकर सट्टा खेल रहे है, उक्त सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुड़ापार निवासी प्रदीप ठाकुर उर्फ़ निक्कू तथा अनुराग चौहान उर्फ़ अन्नू से सट्टापट्टी व नगदी रकम 2100.00 को जप्त कर आरोपियों को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में मप्रआर स्मिता बेक, आरक्षक अशोक पाटले एवं गंगाराम डांडे शामिल रहे।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का और थाना प्रभारी कोतवाली रूपक शर्मा के मार्गदर्शन में लगातार तस्करों और सटोरिए के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
RO.No.- 12697 54