राजनांदगांव : सेवा पंडाल में पदयात्रियों की सेवा के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर व धार्मिक आयोजन
बेहतर सुविधाओ को पदयात्रियों ने सराहा सेवा पंडाल को
यहां बेहतर सुविधाएं मिल रही है
संस्कारधानी के मां बम्लेश्वरी देवी पद यात्री सेवा पंडाल के संयोजक पंकज गुप्ता एवं सौरभ खंडेलवाल एवं सहसंयोजक योगेश साहू कैलाश गुप्ता आयोजन उपाध्यक्ष मयंक कृष्णा शर्मा, राहुल अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से सेवा ही उद्देश्य से संस्कारधानी की सेवा भावी संस्थाएं मिलकर बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट एवं मां गायत्री दिया मंडल गायत्री परिवार व बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा पदयात्रीयो की सेवा की जा रही है बागेश्वर मंदिर उत्सव भवन स्थित पदयात्री सेवा पंडाल में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर डॉ अनिरुद्ध गांधी एवं श्रीमती मंजरी गांधी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया जिसमें लगभग जिसमें 27 पद यात्रियों ने चिकित्सा शिविर में अपने दांतों का चेकअप करवाया । साथ ही संध्या 4:00 बजे से मां जीण भवानी महिला मंडल द्वारा मां जीण भवानी का मंगल पाठ का आयोजन किया गया माता जीण भवानी का भव्य दरबार सजाया गया बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पद यात्री उपस्थित रहे सभी ने मिलकर माता का मंगल पाठ किया । साथी पद यात्रियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पदयात्रा सेवा में आपकी सेवा बेमिसाल है यहां विभिन्न प्रकार की सुविधा हमें मिल रही हैं हमने अभी तक ऐसी सुविधा किसी पंडाल में नहीं देखी ।समस्त धर्म प्रेमी सेवा भावी संस्थाएं , सामाजिक संस्थाएं,द्वारा महिला मंडल ,युवा संगठन , स्वयंसेवकों के सहयोग से रोजाना हजारों पदयात्रियों की सेवा की जा रही है सेवा ही उद्देश्य को लेकर सेवा में समर्पित कार्यकर्ता दिन रात लगे हुए हैं ,बागेश्वर धाम मंदिर के सेवा पंडाल संयुक्त तत्वाधान के आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं सचिव सूरज गुप्ता महेंद्र जांघेल कोषाध्यक्ष मनीष यादव महेश शर्मा व्यवस्था प्रभारी अजय गुप्ता एवं आयोजन समिति की सचिव मधु खंडेलवाल उपाध्यक्ष माया अग्रवाल मौसमि शर्मा अन्य सदस्य गणो सभी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है ।
उपरोक्त जानकारी पद यात्री सेवा पंडाल के ईश्वर साहू एवं आत्माराम कोसा द्वारा दी गई ।