राजनंदगांव : एनएसयूआई ने किया पोस्टर विमोचन – नेहा
प्रेस विज्ञप्ति
राजनंदगांव . छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई द्वारा चलायी जा रही मुहिम “बात हे स्वाभिमान के हमर पहली मतदान” के तहत एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देशानुसार आज जिला राजनांदगांव मे एनएसयूआई प्रदेश सचिव नेहा वैष्णव के नेतृत्व मे आज शासकिय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव मे इस अभियान का पोस्टर विमोचन किया गया!
एनएसयूआई प्रदेश सचिव नेहा वैष्णव ने बताया की इस अभियान के तहत एनएसयूआइ प्रदेश के सभी मतदाताओ तक पहुचेगी एवं जो नये मतदाता है उन्हे मुख्य रूप से प्रेरित करेगी और वैष्णव ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एनएसयूआइ पूरी लगन एवं निष्ठा से कार्य करेंगी और छत्तीसगढ़ के भुपेश सरकार के जनहितकारी एवं छात्रहित मे शुरू हुए योजनाओ को छात्रों युवाओ व जनता के बीच लेकर जाएगी!
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान क्रान्ति बन्जारे, अल्फ़िया बानो, यामीनी साहु, लीना साहु, प्रभा साहु, पायल देवागन, कंचन साहु, गितान्जली बारले एवं एनएसयूआइ के समस्त साथी एवं छात्रा उपस्थित रहे!