छत्तीसगढ़
जगदलपुर : यात्री बस का टायर फटने से लगी आग, सभी यात्रियों ने बचाई जान, जगदलपुर से ओडिसा जा रही थी बस
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
जगदलपुर से ओडिसा के लिए निकली यात्री बस का बोरीगुमा के पास अचानक से टायर फटने से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी की पूरी बस जलकर राख हो गई। इस घटना में सबसे खास बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्रियों भागकर खुद को सुरक्षित करने में कामयाब रहे।
घटना के बारे में बताया गया कि गुरुवार की सुबह गुप्ता ट्रैवल्स की बस जगदलपुर से ओडिसा की ओर 45 यात्रियों को लेकर जा रही थी। सुबह करीब 8 बजे के लगभग बोरिगुमा के पास चलती बस का टायर फटने से भयंकर आग लग गई।
घटना के तुरंत बाद ही ड्राइवर सहित बस में सवार सभी लोगों ने बस से बाहर निकलकर जान बचाई, घटना की जानकारी लगते ही दमकल कर्मी तत्काल पहुंचे और बस में लगी आग को बुझाई। इस दौरान बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी।
RO.No.- 12697 54