राजनांदगांव : छत्तीसगढ़या ओलंपिक आयोजन हुआ पीपर खार में- विभा
राजनांदगांवः डोंगरगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपरखारकला में राजीव युवा मितान क्लब, स्कूल प्रबंधन व ग्रामीण जनता के सहयोग से एक दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया है ।मुख्य अतिथि के आसंदी पर छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस के महासचिव श्रीमति विभा साहू अध्यक्षता सेक्टर प्रभारी रमेश उईके एवं विशेष अतिथि के रूप में सरपंच शकुन ठाकरे एवं पंचगन, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुदामा उज्ज्वने, कार्तिक नंदेश्वर , कृपाल ठाकरे , जोहनलाल वर्मा, राजकुमार निषाद, भारत श्रीवास थे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्व प्रथम माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। श्रीमती साहू ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी निरंतर छत्तीसगढ़ की संस्कृति व सभ्यता को बचाए रखने हर संभव प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश के स्थानीय व पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने छह सितंबर6 सितम्बर 2022 को कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल की शुरुआत करने पहल की। इस ओलंपिक आयोजन में है प्रदेश के सौ वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं जो मूलतः छत्तीसगढ़ के निवासी है । इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में पूर्णकालिक समय से चले आ रहे खेलों को धरोहर के रूप में सहेजने पूरे प्रदेश भर में 17 जुलाई से 22 जुलाई तक छत्तीसगढ़या ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 16 प्रकार के विधाओं खो खो, कबड्डी ,कुश्ती , रस्सीकूद, फुगड़ी, बिल्लस, गुल्ली डंडा, लंगड़ी दौड़, भंवरा, गोड़ी दौड़, 100 मी. दौड़ जैसे खेलों को सम्मिलित किया गया है। कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ प्रतिभागीयों ने भाग लिया। विगत वर्ष हुए छत्तीसगढ़या ओलंपिक में फुगड़ी में ज़िले का प्रतिनिधित्व करने वाली लेखनी वर्मा का विभा साहू द्वारा पुरस्कार भेंट कर सम्मान किया गया। किया। इस अवसर पर मिडिल स्कूल के हेडमास्टर बसंतकुमार लिल्हारे , जितेंद्र पाल, विष्णु वर्मा, ख़ुशबू मिश्रा, प्राथमिक शाला के हेडमास्टर सोभा राम वर्मा, सरोज बाला श्रीवास्तव, भूमिका सोनवानी, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष मनोहर लाल लिल्हारे, गोविंद कनेसर एवं उनके समस्त सदस्यगण, कुंजवाल साहू, दुर्दाशन साहू, होमलाल साहू , मंगलु, सहित सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित थे।