राजनांदगांव : ठेलकाडीह महाविद्यालय द्वारा किया गया पौधारोपण 
राजनांदगांव : शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह मे प्राचार्य श्री ए. के. श्रीवास्तव
के मार्गदर्शन मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “मेरी माटी मेरा देश
” अभियान के तहत वृहद पैमाने पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर
महाविद्यालय के स्वयंसेवको द्वारा नीम, आम, बादाम, शीशम, इमली इत्यादि के
लगभग 50 पौधे महाविद्यालय के लिए प्रस्तावित भूमि पर रोपित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री ए. के. श्रीवास्तव द्वारा स्वयंसेवको के
कार्य की प्रशंसा की गई एवं कहा गया कि रोपित पौधो को पेड़ बनाने की
जिम्मेदारी हम को उठाना होगा तभी पौधारोपण का कार्य सार्थक हो पायेगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री सी. एस. राठौर,
श्री विनय कुमार मसियारे,रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री डी. के.
साहू,सुश्री रेणुका कुंजाम,श्री बेनविक्रम बर्मन,श्रीमती रेणुका सिन्हा,
श्री दुलेश्वर साहू एवं रासेयो के लगभग 30 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।