कांकेर : शराबी पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी से काटा, मौत से पहले चार दिन घर में किया इलाज, फिर करने वाली थी ये काम
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आमाबेड़ा थाना के संवेदनशील गांव राय में शराबी पत्नी ने मामूली घरेलू विवाद में पति की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। पति को गंभीर रूप से घायल करने के बाद उसका घर पर ही इलाज करती रही। जबकि उसका सिर फट चुका था तथा स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी।
पुलिस में जाने के डर से पत्नी उसे घर पर ही रख स्वयं उसके सिर में पट्टी बांध जड़ी बूटी से इलाज करने लगी। घटना के चार दिन बाद जब पति की मौत हो गई तब महिला उसका गांव में ही अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थी। लेकिन इसके पहले ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिससे हत्या का खुलासा हो गया।
घटना पांच दिन पूर्व 16 जुलाई की शाम पांच बजे की है। महिला मानकी परचापी उम्र 30 साल निवासी राय गांव में अपने घर में शराब पीकर बैठी हुई थी। इसी दौरान पति सगाराम परचापी 35 साल वहां पहुंचा। जिस पर दोनों के बीच किसी पारिवारिक बात को लेकर विवाद होने लगा।
जिससे पत्नी अचानक अपना आपा खा बैठी और घर में रखे टंगिया से पति के सिर में भरपूर ताकत से वार कर दी। एक ही वार में पति वहीं घायल हो कर गिर गया। सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। हमले के बाद पत्नी स्वयं को संभालते हुए शांत हुई और पति के सिर में पट्टी बांध उसे बिस्तर में लेटा दी।
इसके बाद जड़ीबूटी से इलाज करने वाले बैगा गुनिया से संपर्क कर पति के सिर में चोट लगने की जानकारी देकर उनसे जड़ी बूटी का इलाज कराने लगी। लेकिन घटना के चौंथे दिन 19 जुलाई की रात पति की घर पर मौत हो गई। इसके बाद भी पत्नी पुलिस के पास नहीं आना चाहती थी और पति के अंतिम संस्कार की तैयारी में थी।
लेकिन ग्राम प्रमुख व कोटवार वहां जमा हुए ओर पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर गांव से महिला को पुछताछ के लिए आमाबेड़ा थाना लेकर आई। जहां पुछताछ में महिला ने पति की हत्या करना कबूल कर लिया।
आमाबेड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने बताया पत्नी द्वारा पारिवारिक विवाद के चलते पति की हत्या कर दी गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है। पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पत्नी घायल पति का घर पर ही इलाज कर रही थी। हत्या का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है मामले की जांच जारी है।