सूरजपुर : रामानुजनगर में भव्य हुआ शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन
सूरजपुर/07 जुलाई 2023
विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम ब्लॉक मुख्यालय रामानुजनगर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के विशाल सभाकक्ष में भव्य व गरिमामयी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेलसाय सिंह जी, विधायक प्रेमनगर, कार्यक्रम के अध्यक्ष नरेश राजवाड़े जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत, एवं इस्माइल खान जी उर्दू बोर्ड सदस्य, माया सिंह जी अध्यक्ष जनपद पंचायत, शशि सिंह जी सदस्य जिला पंचायत, दीपक गुप्ता जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, परमेश्वर यादव जी विधायक प्रतिनिधि प्रमिला साहू जी बीडीसी, परमेश्वर सिंह जी बीडीसी, सुशीला सिंह जी सरपंच, नंदजी पांडेय एसडीएम की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन एवं शिक्षा विभाग का प्रतिवेदन का प्रस्तुति पंडित भारद्वाज विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। माननीय अतिथियों के द्वारा कक्षा पहली तथा छठवीं के नवप्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाकर, पाठ्यपुस्तक कॉपी, पेन, गणवेश प्रदानकर एवं फूल माला-गुलदस्ता पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक खेलसाय सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह शाला प्रवेश उत्सव त्योहार के रूप में मना रहे हैं। उसी प्रकार पूरे सत्र स्कूलों में अच्छा वातावरण होना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थियों को अध्ययन अध्यापन में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए इसके लिए बेहतर कार्य करें। नरेश राजवाड़े ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ बौद्धिक विकास का ज्ञान देना भी जरूरी है। सरकार द्वारा शिक्षा गुणवत्ता में सुधार तथा स्कूलों के रख रखाव को बेहतर बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अतिथियों ने नव प्रवेशी के साथ साथ सभी विद्यार्थियों को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिये।
माननीय विधायक एवं सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा विकास खण्ड में शिक्षा के क्षेत्र में बीईओ एवं उनके टीम तथा शिक्षकों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा किया गया। गत वर्ष अभिनव पहल करते हुए विकास खंड में हमर विद्यालय-सुघर विद्यालय कार्यक्रम चलाया गया था जिसका परिणाम उत्साहवर्धक रहा। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा, नीट परीक्षा तथा नवोदय विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों के द्वारा दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, व्हीलचेयर, स्कूली बैग, पुस्तक तथा अन्य सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में ऋषि दुबे, पत्रकार गण, घनश्याम दुबे,रविनाथ तिवारी,अशोक उपाध्याय, शेष नारायण शर्मा, यादवेन्द्र दुबे, भूपेश सिंह, पीताम्बर मरावी, विजय साहू सर्व संकुल प्राचार्य, जनशिक्षक, शिक्षक एवं विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज़ साहू एबीईओ तथा आभार प्रदर्शन हजारीलाल चक्रधारी बीआरसी के द्वारा किया गया।