रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश 68 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. जिसमे में रायपुर से 27, बेमेतरा से 9, नारायणपुर से 8, जांजगीर-चाम्पा से 7, बिलासपुर से 5, रायगढ़ व दंतेवाड़ा से 3-3 और सरगुजा-कोरिया–जगदलपुर से 2-2 मरीज शामिल है. वहीं 112 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 3133 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 593 है।








