राजनांदगांव : जिला पिछ्ड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल प्रभारी,सह प्रभारी घोषित
राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल , प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष भरत वर्मा, जिला अध्यक्ष शिव वर्मा के अनुशंसा पर भारतीय जनता पार्टी जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल प्रभारी एवं सह प्रभारी की नियुक्ति की गई है। जिसमें राजनांदगांव उत्तर अनुराग चौरसिया प्रभारी, तामेश्वर साहू सह प्रभारी, अंशु विश्वकर्मा सह प्रभारी, राजनांदगांव दक्षिण श्रीमती कांति मौर्य प्रभारी, श्रीमती निशा श्री वास सह प्रभारी, खेम चंद वर्मा (बंटी) सह प्रभारी, राजनांदगांव ग्रामीण पवन निर्मलकर प्रभारी, रूपेंद्र साहू सह प्रभारी, राजकुमार साहू सह प्रभारी, डोंगरगढ़ शहर शिव नारायण साहू प्रभारी ,विरेंद्र सोनी सह प्रभारी, महेश्वर साहू सह प्रभारी, डोंगरगढ़ ग्रामीण जितेंद्र सिन्हा प्रभारी ,चंद्रेश श्रीवास सह प्रभारी, दिनेश वैष्णव सह प्रभारी ,घुमका अमित सोनी प्रभारी, श्याम लाल वर्मा सह प्रभारी, छबिलाल यादव सह प्रभारी, डोगरगांव राजेश बिसने प्रभारी, टीकाराम सोनकर सह प्रभारी, संदीप सोनी सह प्रभारी ,लाल बहादुर नगर योगेश देवांगन प्रभारी , गप्पू सोनकर सह प्रभारी, संतोष निर्मलकर सह प्रभारी, छुरिया पियंक सोनी प्रभारी, भीष्म देवांगन सह प्रभारी ,सतीश धीवर सह प्रभारी, कुमर्दा दिलीप साहू प्रभारी, याद राम साहू सह प्रभारी, गजानंद सोनकर सह प्रभारी को नियुक्त किया गया है। यह जानकारी रूपेंद्र साहू जिला मीडिया प्रभारी ने दी।