धमतरी : जिले में चलाया जा रहा सघन कुष्ठ खोज एवं राष्ट्रीय नेत्रज्योति अभियान
धमतरी 15 जून 2023 जिले में सघन कुष्ठ खोज एवं राष्ट्रीय नेत्रज्योति अभियान चलाया जा रहा है, जो आगामी 10 जुलाई तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान मितानिन एवं स्वास्थ्य अमले द्वारा घर-घर जाकर कृष्ठ एवं आंख से संबंधित मरीजों की खोज कर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क उपचार के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा गांवों और शहरों के स्कूल एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पंचायत की बैठक, ग्राम में समूह, सभा, सार्वजनिक स्थानों में पॉम्पलेट, माईक इत्यादि के जरिए लोगों को अभियान के संबंध में जानकारी दी जाएगी। अभियान के तहत गत दिनों अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजनों से अपील की है कि कुष्ठ एवं अंधत्व मुक्त जिला बनाने में स्वास्थ्य अमले का सहयोग प्रदान करें।