कोरबा : घर के बाहर खड़ी कार में लगाई आग: 15 दिन पहले भी की गई थी तोड़फोड़, मालिक बोला- किसी परिचित का ही हाथ
छत्तीसगढ़ के कोरबा में बदमाशों ने गुरुवार देर रात घर के बाहर खड़ी एक कार में आग लगा दी। इसके चलते कार धू-धू कर जल गई। आग लगी देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि दमकल के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई है। आग लगाने वालों के बारे में पता नहीं चल सका है। कार मालिक का कहना है कि किसी जानकार का ही हाथ है। करीब 15 दिन पहले भी उसकी कार में तोडफोड़ की गई थी। मामला कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, रामसागर पारा निवासी विकास फ्रांसिस गुरुवार रात काम से लौटा और कार घर के बाहर खड़ी कर दी। क्षेत्र में लाइट नहीं होने के कारण वह रात करीब 1.30 बजे तक बाहर ही टहलता रहा। इसके बाद सोने चला गया। रात करीब 2.30 बजे पड़ोसियों ने उसे कार में आग लगी होने की जानकारी दी। वह दौड़कर बाहर आया तो धू-धू कर कार जल रही है। उसने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी, लेकिन उसके आने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। अगले दिन शुक्रवार सुबह विकास कोतवाली पहुंचा और मामला दर्ज कराया। उसने पुलिस को बताया कि किसी जानकार व्यक्ति ने ही उसकी कार में आग लगाई है। करीब 15 दिन पहले भी उसकी कार में तोड़फोड़ की गई थी। ऐसे में उसने कार को घर से कुछ दूरी पर खड़ा किया था। इसके बाद अब उसकी कार में आग लगा दी। वहीं बस्ती वालों का कहना है कि गली में नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। आशंका है कि उन्हीं लोगों ने आग लगाई होगी। अक्सर गली में आते-जाते उनके कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है।