छत्तीसगढ़रायपुर जिला
रायपुर : निखिल कुमार को मिल चुकी है बेरोजगार भत्ते की पहली किश्त
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
रायपुर, 12 मई 2023
भेंट-मुलाकात, विधानसभा बेलतरा
निखिल कुमार को मिल चुकी है बेरोजगार भत्ते की पहली किश्त
नौकरी की तैयारी के लिए खरीद ली हैं पुस्तकें
निखिल ने इससे सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए पुस्तकें खरीदीं हैं। निखिल मुख्यमंत्री की जनहितैषी योजनाओं से प्रभावित है।
उसने कहा व्यापम और पीएससी द्वारा ली जा रही प्रतियोगिता परीक्षाओं की फीस भी शासन ने माफ़ कर दी है, ये आर्थिक रूप से कमज़ोर युवाओं के लिये वरदान है। आज युवा को फॉर्म भरने की चिंता नही।
युवा के लिए शासन द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे वो स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उसने बताया कि उसके पिता पान की दुकान संचालित करते हैं।
आज शासन के सकारात्मक कदम से ही वो गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर से बीई कर पाया है। आगे सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा है।
RO.No.- 12697 54