माँ भानेश्वरी धाम सिंघोला मे 1मई से श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ
राजनांदगांव। ग्राम सिंघोला में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ बजरंग चौक सिंघोला में 1 मई से 7 मई तक आयोजन किया जा रहा है। आयोजनकर्ता मां भानेश्वरी बहूउददेशीय महिला मंडल समिति सिंघोला एवं समस्त ग्रामवासी सिंघोला के तत्वाधान में किया जा रहा हैं। इसके कथावाचक पंडित श्री भूपेंद्र पांडे जी महाराज गुंडरदेही जिला बालोद छत्तीसगढ़ होंगे. परायणकर्ता पंडित श्री रुपेश जी महाराज होंगे। ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश साहू ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 1 मई को कलश स्थापना ,गोकर्ण व्याख्यान कथा प्रांरम्भ, 2 मई को हिरणाक्ष वध, सृष्टि वर्णन, 3 मई ध्रुव चरित्र, कपिल चरित्र, 4 मई पहलाद चरित्र, समुद्र मंथन, 5 मई श्री राम जन्म श्री कृष्ण जन्म, 6 मई श्री कृष्ण बाल लीला, माखन चोरी, रुखमणी मंगल, 7 मई सुदामा चरित्र ,परीक्षित मोक्ष, चढौत्तरी, 8 मई गीता प्रवचन, तुलसी वर्षा, हवन पूजन व मंगलमय समापन होगा।कथा सुबह 10बजे से 12बजे तक,दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक होगा। आयोजक समिति के अध्यक्ष श्रीमती सरोज साहू, सचिव रोशन साहू ने क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम का लाभ लेने का आग्रह किया है। यह जानकारी रूपेंद्र साहू ने दी।