बीजापुर में डिवाइडर से टकराई पिकअप, 24 लोग घायल
जानकारी के मुताबिक रात आठ बजे के करीब नेलसनार से सगाई कार्यक्रम से धर्मापुर लौट रही पिकअप वाहन बीजापुर पहुंचते ही कलेक्ट्रेट के सामने डिवाइडर से जा टकराई।
नेलसनार से धर्मापुर लौट रहे पिकअप वाहन बीजापुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन लोगों को ज्यादा चोट लगी हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल बीजापुर में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक रात आठ बजे के करीब नेलसनार से सगाई कार्यक्रम से धर्मापुर लौट रही पिकअप वाहन बीजापुर पहुंचते ही कलेक्ट्रेट के सामने डिवाइडर से जा टकराई। इससे वाहन में बैठे 24 लोग घायल हो गए। इनमें से कडती चिन्नाक्का को कमर में, इरपा राजू को सर में व इरपा चन्द्रू को सर व हाथ मे चोट लगी है। अन्य को मामूली चोट पहुंची हैं। सभी का इलाज बीजापुर जिला अस्पताल में चल रहा है।
विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम को जैसे ही घटना की खबर लगी वे तुरंत घटनास्थल पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम ने बताया कि नेलसनार से सगाई कार्यक्रम कर ये धर्मापुर लौट रहे थे। इसी बीच कलेक्ट्रेट के सामने डारापारा चौक के पास वाहन डिवाइडर से टकरा गई और यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि वाहन धर्मापुर के सूरज सरकार की है। घटना के बाद से वाहन चालक फरार है।