CG-MP हाईवे 10 घंटे रहा जाम: कबीरधाम के चिल्फी घाटी में दो ट्रक भिड़े
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में शनिवार शाम को दो ट्रकों की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों ही ट्रक वहां फंस गए। इसके चलते करीब 10 घंटे तक छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश हाईवे जाम रहा। इस दौरान रायपुर से निकली बसें रातभर रास्ते में ही फंसी रहीं। चिल्फी घाटी में हुए इस हादसे के कारण जेसीबी को आने में काफी दिक्कत हुई। रात करीब 3 बजे ट्रकों को वहां से हटाया जा सका, इसके बाद हाईवे खुला। वहीं हादसे में घायल दोनों का उपचार बोड़ला के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी अनुसार, यह हाईवे छत्तीसगढ़ को मध्यप्रदेश से जोड़ता है। शाम करीब 5 बजे यहां पर हादसा हुआ था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में दोनों ट्रक घाट पर ही फंसे थे। घाट सकरा होने के कारण मौके पर जेसीबी मशीन को लाने के दिक्कत हुई। रात के समय दोनों ट्रक को किनारे किया गया, जिसके बाद हाईवे खुल सका है। एक ट्रक के चालक लाल राम गुर्जर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रात्रिकालीन चलने वाले यात्री बस फंसी रही
इस हाईवे से ही रायपुर से जबलपुर की करीब पांच से अधिक यात्री बसें चलती हैं। ज्यादातर यात्री बस रात में चलती है। ऐसे में रायपुर से जाने वाली व जबलपुर से रायपुर से आने वाली सभी रात्रिकालीन बस कवर्धा व चिल्फी में रूकी हुई थीं। इन बसों को रविवार सुबह करीब चार बजे रवाना किया गया। इसी प्रकार कई छोटे-छोटे वाहन भी रुके रहे। हालांकि पुलिस ने चिल्फीघाटी के नीचे ग्राम बंजारी व चिल्फी के पास वाहनों को रोक लिया था।