गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है। यहां गीडा थाना क्षेत्र के जीतपुर में रात को घर में सो रहे पिता की बेटे ने कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। घटना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आरोपी को भी हिरासत में ले ली है। जीतपुर निवासी मनोज (45) निषाद उर्फ लुकुड्ड मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। घर में पत्नी उषा देवी के अलावा तीन पुत्र और एक पुत्री है। शुक्रवार को मनोज रात को खाना खाने के बाद सोने चला गया। भोर में करीब पांच बजे के आसपास मनोज निषाद का बड़ा बेटा निर्मित अपने पिता के कमरे में पहुंचा और कुल्हाड़ी से गला, सिर और चेहरे पर कई वार किया। इससे मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। पिता को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी शव के पास बैठा था। सुबह लोगों ने बेटे की तरफ से पिता की हत्या किए जाने की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।गीडा एसओ एमएम मिश्रा ने कहा कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बेटे द्वारा पिता की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या करने के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। चर्चा है कि मृतक मनोज अपने हिस्से की जमीन को बेच रहा था, जिसका आरोपी बेटा विरोध कर रहा था लेकिन वह तैयार नहीं था।
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
RO.No.- 12697 54