मध्य प्रदेश
कटनी में बड़ी वारदात, मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस में दिनदहाड़े सोने की लूट
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
कटनी
आज शनिवार को कटनी में बड़ी वारदात हुई है। मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस Manappuram Gold Finance में दिनदहाड़े सोने की लूट की वारदात से हड़कंप मच गया। कितना सोना लूटा गया यह तो साफ नहीं है लेकिन इसकी कीमत करोड़ो में आंकी जा रही है। आपको बता दें कि मणप्पुरम गोल्ड कम्पनी सोने के बदले लोन देती है।
मणप्पुरम गोल्ड लोन बैक में दिनदहाड़े हुई लूट के बाद कटनी में चारों ओर नाकाबंदी कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार बैंक में रखे गोल्ड को कट्टे की नोक पर करीब 4 से 5 अज्ञात लुटेरों के द्वारा लूटा गया करीब 15 से 17 किलो सोने की लूट का अंदेशा है। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका यह कटनी के रंगनाथ थाना क्षेत्र का मामला है। सीसीटीवी फुटेज की जांच हो रही है। कटनी में यह पहली घटना है जब प्राइवेट फाइनेंस बैंक में सोने की लूट हुई हो।
RO.No.- 12697 54