मध्य प्रदेश

पर्यावरण संतुलन के लिये वृक्ष हैं महत्वपूर्ण – मुख्यमंत्री चौहान

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वृक्ष, पर्यावरण-संतुलन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एक वृक्ष न केवल मनुष्य को जीवन देता है, बल्कि उस पर जीव-जंतुओं, कीट-पतंगों का जीवन पलता है। पक्षियों का निवास होता है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वे स्वयं हर दिन पौध-रोपण करते हैं। उन्होंने पौध-रोपण में सहभागिता कर रहे व्यक्तियों को बधाई दी और संस्था द्वारा किए गए आयोजन की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने मध्यप्रदेश को पौध-रोपण कर प्रेरित किया है, वे एक दिन जावरा आ कर इस पहाड़ी पर पौध-रोपण देखेंगे और स्वयं भी पौधा-रोपण करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान रविवार की सुबह रतलाम जिले में पौध-रोपण कार्यक्रम को जबलपुर से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।

संस्था हार्टफुलनेस राम चंद्र मिशन द्वारा रतलाम जिले के जावरा नगर से लगभग 6 किलोमीटर दूरस्थ 24वीं बटालियन की 6 हेक्टेयर पहाड़ी भूमि पर पौध-रोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री चौहान वर्चुअली सम्मिलित हुए। संस्था हार्टफुलनेस के प्रमुख डॉ. कमलेश पटेल भी पौध-रोपण कार्यक्रम में हैदराबाद से वर्चुअली सम्मिलित हुए।

RO.No.- 12697 54

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker