इंदिरा दांगी दतिया में निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गईं
दतिया
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव हो रहे हैं। सीधी में जिला पंचायत का चुनाव का मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए फिलहाल यहां अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो रहा। प्रदेश के शेष सभी 51 जिलों में कलेक्टर जिला पंचायत सदस्यों का सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। इस सम्मेलन के दौरान ही सदस्य अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए वोटिंग करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सदस्यों के नतीजों के आधार पर 51 में से 28 जिलों में बीजेपी समर्थित अध्यक्ष बनना तय लग रहा है. सदस्यों की संख्या के आधार पर कांग्रेस 10 जिला पंचायतों में अपना अध्यक्ष बना सकती है। इस बीच दतिया में निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुन लिया गया है.
जानकारी के अनुसार दतिया में इंदिरा धीरू दांगी निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गईं हैं. रामदेवी संतोष लश्करी उपाध्यक्ष बनीं हैं। इधर धार में सरदार मेडा को जिला पंचायत धार में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा का अधिकृत उम्मीदवार बनाया गया है. यहां कांग्रेस से मनोज गौतम चुनाव लड़ेंगे.
इन चुनावों में बीजेपी को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में झटका लग सकता है। यहां कांग्रेस का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय है। पिछले पंचायत चुनाव में यहां बीजेपी का जिला पंचायत अध्यक्ष रहा था। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में जिला पंचायत अध्यक्ष बीजेपी का ही रहेगा। राजधानी भोपाल में जिला पंचायत में कांग्रेस का ही कब्जा बरकरार रहेगा। यहां अभी तक कांग्रेस का ही कब्जा रहा है। इसी तरह इंदौर में बीजेपी का कब्जा बरकरार रहने की उम्मीद है। बीजेपी के कब्जे वाले जबलपुर में अध्यक्ष की कुर्सी कांग्रेसइस बार छीन सकती है। आठ जिलों में कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय बताए जा रहे हैं.
उज्जैन में बीजेपी अपना अध्यक्ष बनाएगी। इसके साथ ही बीजेपी का 24 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर कब्जा बरकरार रह सकता है। 10 जिलों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच बेहद कड़ा मुकाबला है। इनमें से कुछ जिलों में बीजेपी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।