बेमेतरा : जनपद साजा में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत निकासी बैठक संपन्न
बेमेतरा 01 फरवरी 2023
जनपद साजा में महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में संपादित हुए कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण होने के उपरांत निकासी बैठक का आयोजन श्री विश्वास मस्के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान जनपद पंचायत साजा क्षेत्र के 20 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण के दौरान प्राप्त हुए प्रतिवेदन की बिंदुवार समीक्षा की गई। प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार 02 ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत संधारित की जाने वाली 7 पंजियों का संधारण नहीं किए जाने के कारण 1000-1000 रुपए आर्थिक दंड अधिरोपित किया गया एवं निर्देशित किया गया कि भविष्य में इस प्रकार की गलतियों का दोहराव ना करें एवं निकासी बैठक के दौरान अपने पक्ष में आवश्यक साक्ष्य के साथ ही उपस्थिति सुनिश्चित करें। आज आयोजित निकासी बैठक के दौरान प्रभारी जिला सामाजिक अंकेक्षण प्रदाता देव दिवाकर कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कश्यप सहित सभी तकनीकी सहायक एवं संबंधित सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित थे।