बीजापुर : शिक्षा गुणवता में सुधार हेतु जिला स्तरीय एकदिवसीय बैठक सह उम्मुखीकरण कार्यक्रम
बीजापुर. 23 सितंबर 2022
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर की अध्यक्षता मंे जिले में शिक्षा की गुणवत्ता एवं स्कूल के सुव्यवस्थित संचालन हेतु कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में समस्त बीईओ, बीआरसी एवं क्लस्टर प्राचार्य का बैठक लिया गया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा संकुल केन्द्र के सभी विद्यालयों प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला हाई स्कूल, हायर सेकेन्डरी का सतत निरीक्षण करते हुए संकुल अंतर्गत आने वाली चुनौतियों को साझा करने हेतु निर्देशित किया गया। समग्र शिक्षा एवं डाइट के सदस्यों के साथ संकुल प्राचार्य को समन्वय स्थापित करने हेतु समझाइश दी। ताकि अकादमिक मुद्दो पर कसावट लाते हुए जिले में शैक्षणिक सुधार हो सके। संकुल प्राचार्य को अपेक्षित शैक्षणिक मुदों पर साझा करने बोला गया ताकि उन विषयों को राज्य स्तर पर प्रेषित कर सहयोग प्राप्त किया जा सके। जिले के समस्त शालाओं में पुस्तकालय व प्रयोगशाला के नियमित निरीक्षण और उसकी उपयोगिता का आंकलन करने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। थ्स्छ पर चर्चा करते हुए बीईओ, बीआरसी को प्राथमिक स्तर के बच्चों में बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान का विकास करने निर्देशित किया। जिले में चयनित 26 बालवाड़ी केन्द्रों को मॉडल बनाने हेतु सतत निरीक्षण कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बालवाड़ी का विकास कर औपचारिक शिक्षा दिये जाने, एपीसी (बालवाड़ी) महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से समन्वय स्थापित कर नियमित आवश्यक सहयोग किये जाने व बालवाड़ी के विकास में किसी प्रकार के अपेक्षा रखने पर साझा किये जाने पर जोर दिया। राज्य द्वारा निर्धारित 10 कार्य 10 नोडल कार्यों को चयनित नोडल अधिकारियों का सहयोग लेते हुए कार्यक्रम को विकासखण्ड की शालाओं में सफल बनाने एवं मानिटरिंग में शामिल करने निर्देशित किया। तत्पश्चात समग्र शिक्षा के सदस्यों द्वारा छ।ै 2021 असर रिपोर्ट, भाषायी सर्वे एवं अन्य शैक्षणिक मुद्दों पर पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण करते हुए समझ विकसित किया गया और जिले की वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए शैक्षणिक गुणवता में सुधार के लिए उपस्थित सभी अधिकारियों से चर्चा-परिचर्चा किया गया। उक्त बैठक में एपीसी प्रशिक्षण थ्स्छ टीम, डाइट फैकेल्टी, ब्लाक के सभी बीईओ, संकुल प्राचार्य एवं बीआरसी उपस्थित