कवर्धा : आज 295 परिवारों को मिला उनके आशियाना का अधिकार
कैबिनेट मंत्री मो. अकबर ने अब तक 861 परिवारों को बांटे आवासीय पट्टा
कलेक्टर, नगर पालिक अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों ने अपने हाथों से हितग्राहियों को वितरण किया पट्टा व आवास स्वीकृति पत्रक
कवर्धा, 06 अगस्त 2022
कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने रायपुर स्थित निवास कार्यालय से वर्चुअल कार्यक्रम के तहत शहर के 295 परिवारों को आवासीय पट्टा एवं 20 परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकाने बनाने की स्वीकृति पत्र का वितरण किया। कैबिनेट मंत्री मो. अकबर वर्चुअल प्रोग्राम में जुडे रहते हुए कलेक्टर जनमेजय महोबे, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने हाथों से आवासीय पट्टा एवं प्रधानमंत्री स्वीकृति पत्रक वितरण कर बधाई व शुभकामनाएं दी।
कैबिनेट मंत्री ने आवासीय पट्टा प्रदान कर बधाई व शुभकामनाएं दी
कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज रायपुर स्थित निवास कार्यालय से वर्चुअल जुडकर कवर्धा शहर के 295 हितग्राहियों को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आवसीय पट्टा तथा 20 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्रक वितरण किये। आवासीय पट्टा व स्वीकृति पत्र पाकर हितग्राही भी गदगद हुए। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर सभी परिवारों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है हमारी सरकार जनता से वादा किया है उसको हमारी सरकार पूरा कर रहे है।
उन्होनें रायपुर स्थित निवास कार्यालय से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से ही सभी वार्डो के हितग्राहियों का नाम पढ़कर हितग्राहियों को अवगत कराया। उन्होनें सभी पात्र परिवारों को पट्टा व प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होनें निर्देशित करते हुए कहा कि मूलभूत समस्याओं को विशेष ध्यान रखे तथा शासन की सभी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने व सुविधा उपलब्ध कराये जाने को कहा।
अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा शासन की योजनाओं का लाभ-ऋषि कुमार शर्मानगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि आपके माध्यम से शहर के अब तक पात्र 861 परिवारों को उनके हक-अधिकार प्रदान करते हुए राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत आवसीय पट्टा प्रदान किये है उन्होनें संबोधित करते हुए कहा कि पट्टा सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है सभी पात्र परिवारों को पट्टा भी प्रदान किया जा रहा है उन्होनें बताया कि कुछ व्यक्तियों का पट्टा विरतण भूमि उपयोग(लैण्ड यूज) के कारण रूका हुआ है शासन से दिशा निर्देश प्राप्त होते ही उन परिवारों को आपके माध्यम से पट्टा वितरण किया जायेगा।
उन्होनें बताया कि जिन हितग्राहियों का पट्टा वितरण किया गया है सभी पात्रताधारियों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत भी इन परिवारों का आवास बनाने का काम भी जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। इसी तरह नगरीय क्षेत्र के शत-प्रतिशत प्रतिवारों का राशन कार्ड बनाया जा चुका है जिसे प्रतिमाह समय-सीमा पर राशन प्राप्त हो रहा है। कैबिनेट मंत्री मो.अकबर भाई के निर्देशानुसार हमारा नगर पालिका परिवार मूलभूत सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास कर रहे है तथा आपके मार्गदर्शन पर नगर पालिका कवर्धा को नई उंचाई तक ले जाने जायेगें ऐसा विश्वास है।
वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री मो.अकबर ने आवासीय पट्टा के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास बनाने की स्वीकृति दी है पट्टा को हाथ में पाकर हितग्राहियों के चेहरे मुस्कान आई तथा सभी हितग्राहियों ने पट्टा प्रदान करने के लिए कैबिनेट मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित भी किया। इस अवसर पर कलेक्टर जनमेजय महोबे, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष जमील खान, नरेन्द्र देवांगन, चुनवा खान, सुशीला धुर्वे, मोहित माहेश्वरी, उत्तम गोप, संजय लांझी, संतोष यादव, सुनील साहू, एल्डरमेन दलजीत पाहुजा, हिरेश चतुर्वेदी, राजेश गुप्ता, बलदाउ चंद्रवंशी, देवा साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे सहित अधिकारी-कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।