उत्तर बस्तर कांकेर :ई जनचौपाल में ग्रामीणों ने कलेक्टर से समस्याओं का निराकरण कराने आवेदन प्रस्तुत किये
उत्तर बस्तर कांकेर 25 जुलाई 2022
जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक ई जन चौपाल मे कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला को नागरिकों द्वारा अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत कर निराकरण करने की मांग किये। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनी और उनके निराकरण के लिए आश्वासन दिये।
ई जनचौपाल मे उप तहसील बड़गांव के यशवंत नगर निवासी रजनीकांत बहुत परेशान था उन्हें पता चला कि ई जन चौपाल के माध्यम से आवेदन करने पर शीघ्र निराकरण हो जाता है इसी आशा के साथ आज उन्होंने यह ई जन चौपाल के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किया कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने उनके आवेदन को तत्परता दिखाते हुए शीघ्र निराकरण किया, किसान रजनीकांत ने उनके पट्टा में नाम त्रुटि सुधार होने पर जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इसी प्रकार विभिन्न ग्राम पंचायतों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर ने उनके आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित निराकरण कराने के लिए निर्देशित किए हैं।