धमतरी : आर्थिक सहायता स्वीकृत
धमतरी 21 जुलाई 2022
कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने मृत्यु के 03 प्रकरणों के विरूद्ध आरबीसी 6-4 के तहत मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धमतरी तहसील के ग्राम अरौद निवासी कु. याचना नेताम की मृत्यु पानी में डूबने से हो गई थी। उनके पिता रामकुमार नेताम को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह ग्राम अरौद की ही कु. लुकेश्वरी निषाद की मृत्यु पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर उनके पिता एवं आवेदक कोमल निषाद को और नगरी तहसील के ग्राम जैतपुरी निवासी सुगनबाई की मृत्यु पानी में डूबने से हो जाने के कारण मृतक के भाई एवं आवेदक बिदेराम नेताम को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई है। इसी तरह एसडीएम कुरूद द्वारा ग्राम मौरीकला में कुरूद मुख्यमार्ग पर सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से मृतक परमेश्वर साहू की माता मीना बाई को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि सामाजिक सुरक्षा और कल्याण मद से स्वीकृत की गई है।