सूरजपुर : एक युद्ध नशे के विरुद्ध बैठक का आयोजन
विक्रेता दवा दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें…संयुक्त कलेक्टर
सूरजपुर/20 जुलाई 2022
कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन पर संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह, उप संचालक संजय नेताम, औषधि निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा व अमरेश तिर्की की उपस्थि संयुक्त जिला कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में एक युद्ध नशे के विरुद्ध बैठक आहूत की गई, कार्यक्रम के जिसमें जिले समस्त दवा दुकान के संचालकों, औषधि विक्रेता, संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित हुए। इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर ने सभी दवा दुकानों में सी.सी.टी.वी. कैमरा स्थापित करने के निर्देश दिये एवं आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आवश्यक कार्यवाही किये जाने पर बल दिया। डॉ. आर.एस. सिंह बैठक को सम्बोधित करते हुए जिले को नशा मुक्त बनाने हेतु केमिस्टो की भूमिका की जानकारी दी तथा उनके द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना किया। उप संचालक संजय नेताम ने इस संबंध में विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी भी रखी, संघ के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि इस कार्य को जल्द से जल्द कर लिया जायेगा। संघ के सचिव विकास अग्रवाल ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की, जिले में संचालित 220 दवा दुकानों में से 135 दवा दुकानों में सी.सी.टी.वी. कैमरा लग चुका है एवं शेष दुकानों में लगाने हेतु संघ के माध्यम से सभी सदस्यों को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये है और जल्द ही शत् प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया जायेगा, साथ ही संघ के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि एनआरएक्स दवाओं की बिक्री बिना वैद्य पर्ची के पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसके लिए संघ द्वारा समय-समय पर अपने सदस्यों को जानकारी प्रदाय की जाती है। बैठक उपरांत अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सचिव विकास अग्रवाल व सदस्यों द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को गुलदस्ता भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।