जगदलपुर : डिमरापाल अस्पताल में मंत्री लखमा ने मरीजों का कुशलक्षेम जाना
वृद्ध रवि बेंजामिन को प्रदान किया वॉकर
जगदलपुर 15 जुलाई 2022
डिमरापाल स्थित शहीद महेंद्र कर्मा शासकीय चिकित्सालय में उद्योग एवं आबकारी तथा बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने गुरूवार को ऑर्थोपेडिक वार्ड में दाखिल मरीजों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने 19 वर्षीय, जिरमपाल सुकमा निवासी समीर नागुल से मुलाकात की और डॉक्टर से चर्चा की। समीर नागुल तीन दिवस पूर्व सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ है, जिसमे उसके दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई है। मंत्री लखमा ने डॉक्टरों को समीर का पूरा ख्याल रखने और इलाज पूर्ण होने के पश्चात ही समीर को अस्पताल से छुट्टी देने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने लगभग 45 वर्षीय केशा, सुकमा निवासी से भी उनका कुशलक्षेम जाना। केशा भी सड़क हादसे में घायल हुए है, उनके कमर एवं पैर पर गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज डिमरापाल अस्पताल में चल रहा है। मंत्री लखमा ने बुजुर्ग मरीज रवि बेंजामिन निवासी नयामुंडा को वॉकर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा प्रदत्त वॉकर प्रदान किया और जल्द स्वस्थ होने की कामना की।