छत्तीसगढ़रायपुर जिला
रायपुर : मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को श्रावण मास की दी शुभकामनाएं
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
रायपुर, 13 जुलाई 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भगवान शिव की आराधना के प्रतीक पवित्र श्रावण मास के शुभारंभ पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंनेे प्रदेशवासियों की सुख,समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। बघेल ने कहा है कि सावन मास के प्रारंभ के साथ ही शिव जी की विशेष आराधना शुरू हो जाती है। श्रद्धालु पूरे भक्तिभाव से सावन सोमवार को शिवजी का व्रत रखते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सावन मास के दौरान शिवालयों में भक्तों की भीड़ होती है, कांवर निकलते हैं। इस दौरान सभी नागरिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें।
RO.No.- 12697 54