कांकेर जिला (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़
अम्बिकापुर : मेंड्राकला तथा पुलिस लाईन में हुआ विधिक सहायता शिविर का आयोजन
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
अम्बिकापुर 11 जुलाई 2022
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.बी. घोरे के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित जिंदल के मार्गदर्शन में पी.एल.वी श्याम शंकर ठाकुर द्वारा ग्राम मेंड्राकला तथा पुलिस लाइन बौरीपारा में 11 जुलाई को विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया।
इस जागरूकता शिविर में उपस्थित लोगों को बताया गया कि वर्ष 1989 से प्रत्येक वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या अनेक समस्याओं को जन्म देती है। बढ़ती जनसंख्या के कारण वनक्षेत्र कम होता जा रहा है क्योंकि जितनी जनसंख्या बढ़ेगी उतने ही अधिक घरों का निर्माण होगा और उतना ही वनक्षेत्र कम होगा इसलिए परिवार नियोजन को अपनाना सबके लिए लाभकारी है। छोटा परिवार-सुखी परिवार के सिद्धांत पर चलना आवश्यक है।
RO.No.- 12697 54