मुंगेली : 20वीं राष्ट्रीय डार्ट चैंपियनशिप के विजेता प्रतिभागियों ने की कलेक्टर डॉ. सिंह से मुलाकात
कलेक्टर ने प्रदान किया विजेता प्रतिभागियों को शील्ड
मुंगेली 28 जून 2022
देश के पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय डार्ट चैंपियनशिप के विजेता प्रतिभागियों ने आज जिला कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सिंह ने विजेता प्रतिभागियों का फूलमाला, गुलदस्ता और शील्ड प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कलेक्टर डॉ. सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य डार्ट स्पोर्टस टीम के खिलाड़ियों ने 20वीं राष्ट्रीय डार्ट चैंपियनशिप में विजयी होकर जिले का नाम रोशन किया है और इन खिलाड़ियों द्वारा आगे भी जिले का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल और संयुक्त कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे तथा दल प्रबंधक युगल सिंह राजपूत मौजूद थे। खेल प्रशिक्षक सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि देश के पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता रोविंग क्लब में 24 जून से 26 जून तक 20वीं राष्ट्रीय डार्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ सहित 18 राज्यों के 420 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इनमें मुंगेली जिले के 12 खिलाड़ी शामिल थे। इन खिलाड़ियों ने अच्छी तैयारी की थी और उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 20वीं राष्ट्रीय डार्ट चैंपियनशिप में विजय हासिल कर, सुधीर सिंह राजपूत, मुकेश सिंह राठौर, जितेश साहू, शरद सिंह राजपूत, कु. संयोगिता बंजारे, कु. निलिमा रात्रे, कु. शालिनी और कु. सीमा निर्मलकर शामिल थे।