कोरबा : सरकार तुंहर द्वार शिविर में दिव्यांग खुशी को मिली खुशियां
कलेक्टर श्रीमती साहू ने तत्काल स्वीकृत कराया दिव्यांगता पेंशन
कोरबा 26 जून 2022
नोनबिर्रा में आयोजित सरकार तुंहर द्वार शिविर दिव्यांग बालिका खुशी के जीवन में खुशियां लेकर आई। कलेक्टर रानू साहू के निर्देश पर शिविर स्थल में ही बालिका खुशी का दिव्यांगता पेंशन स्वीकृत हो गया।पेंशन स्वीकृत हो जाने से अब खुशी को प्रतिमाह 350 रुपए दिव्यांगता पेंशन के रूप में मिलेगी। पेंशन मिलने से खुशी के माता-पिता को दिव्यांग खुशी के इलाज और पढ़ाई लिखाई में मदद मिलेगी।
दरअसल नोनबिर्रा के रहने वाले यमुना लाल श्रीवास की 10 वर्षीय पुत्री खुशी श्रीवास शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग है। कक्षा चौथी में पढ़ने वाली खुशी का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बन चुका है। खुशी को पेंशन मिलना अभी तक शुरू नहीं हो पाया था। घर की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण बच्ची के इलाज और पढ़ाई लिखाई में दिक्कत हो रही थी। नोनबिर्रा में आयोजित होने वाले शिविर की जानकारी होने पर खुशी के माता-पिता ने कलेक्टर साहू के समक्ष खुशी के दिव्यांगता पेंशन के लिए आवेदन किया। कलेक्टर साहू ने आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर ही समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को खुशी का दिव्यांगता पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश उपरांत खुशी का दिव्यांगता पेंशन स्वीकृत किया गया। खुशी को समाजिक सहायता पेंशन कार्यक्रम अंतर्गत अब 350 रुपए प्रति माह पेंशन मिलेगी। पेंशन स्वीकृत हो जाने पर खुशी के माता-पिता ने कलेक्टर साहू के प्रति आभार जताया है।