मुंगेली : सेना के साहस और वीरता से हमें देश प्रेम की मिलती है सीख – कलेक्टर डॉ. सिंह
कलेक्टर ने किया पेंशनधारी सैनिकों को सम्मानित
पेंशनधारी सैनिकों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
मुंगेली 07 जून 2022
जिला कलेक्टोरेट के आगर सभाकक्ष में जिले के पेंशनधारी सैनिकों के लिए आज स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के साथ किया गया। कलेक्टर डॉ. सिंह ने स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में पहुंचे पेंशनधारी सैनिकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सेना के साहस और वीरता से हमें देश प्रेम की सीख मिलती है। सेना द्वारा समय-समय पर किए गए महान कार्य और राष्ट्र की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए दी गई बलिदानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सैनिकों और उनकी भावनाएं राष्ट्रप्रेम के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि सेना द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में रहकर कार्य किया जाता है। उनके कार्यों का आकलन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सेना के लिए जो भी कार्य किया जाता है, वह कार्य बड़ा नहीं होता बल्कि वह कार्य आपके हिस्से की होती है। इस दौरान उन्होंने जिले के पेंशनधारी सैनिकों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने शहीद धनंजय सिंह राजपूत के अग्रज नेमसिंह राजपूत, द्वितीय विश्व युद्ध के नान् पेंशनर शकिला दास एवं रामहीन बाई, भूतपूर्व सैनिक संगठन मुंगेली के अध्यक्ष संदीप साहू, भूतपूर्व सैनिक कोमल प्रसाद मंगेश्कर, त्रिभुवन यादव, नायक सोन सिंह राजपूत, लांस नायक मनमोहन बंजारा सहित स्वयंसेवी प्रशिक्षकों को सम्मानित किया और उनके दीर्घायु की कामना की। आभार प्रदर्शन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कुलदीप सैगल ने किया। कार्यक्रम का संचालन सूबेदार मेजर कल्याण संयोजक शिवेन्द्र नारायण पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मधुलिका ंिसह, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश ंिसह, डीएमसी वाचस्पति सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी सहित बड़ी संख्या में पेंशनधारी सैनिक और उनके परिजन मौजूद थे।