[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
धमतरी : अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस पर आज कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने दिलाई शपथ
धमतरी 31 मई 2022
अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस पर आज कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने समय सीमा की बैठक के बाद अधिकारियों को शपथ दिलाई। शपथ में कहा गया कि अपने जीवन में सदैव ही विविध प्रकार के नशीले पदार्थ एवं मादक द्रव्यों के मायावी सम्मोहन से मुक्त रहेंगे। इनके सेवन/उपभोग से बचकर स्वास्थ्य जीवन की ओर से कदम बढ़ाते रहेंगे। यह भी प्रतिज्ञा ली गई कि जिस प्रकार से नशामुक्त खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं, वैसे ही अपने परिजन/मित्र, परिचित और सहकर्मियों को भी नशे के घातक प्रभाव/दुष्परिणाम की जानकारी देकर उन्हें भी नशामुक्त सुंदर जीवन व्यतीत करने अभिप्रेरित करेंगे।
RO.No.- 12697 54