छत्तीसगढ़रायपुर जिला
उत्तर बस्तर कांकेर : हमर गाँव हमर गोठान खेलबो नचबो लाईका महतारी सियान कार्यक्रम का आयोजन
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
उत्तर बस्तर कांकेर 15 मई 2022
संसदीय सचिव एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल शोरी के मुख्य आतिथ्य में आज जनपद पंचायत कांकेर ग्राम सरंगपाल के गौठान में हमर गोठान सरंगपाल में हमर गाँव हमर गोठान खेलबो नचबो लाईका महतारी सियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में कुर्सी दौड़ , रस्सी खींच, धड़ा दौड़ आदि खेलकूद का आयोजन किया जाकर प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया एवं द्वारा बच्चों को क्रिकेट किट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत कांकेर के उपाध्यक्ष रोमनाथ जैन, ग्राम पंचायत सरंगपाल के सरपंच जानकी सलाम, उपसरपंच खोमलाल देवांगन, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक सिनिवाली गोयल, जनपद सीईओ अश्निनी यादव एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
RO.No.- 12697 54