एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या
रायगढ़। जिले के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य कापू थाना क्षेत्र के ग्राम चाल्हा में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतकों में एक महिला, उसकी बेटी एवं पुत्र शामिल है। अज्ञात आरोपित ने टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर एक के बाद एक कर तीनों को मौत के घाट उतारे दिया।
घटना की सूचना पर जिला और अनुभाग मुख्यालय से पुलिस और प्रशासनिक अधिकाधिकरियों की टीम रवाना हो गई है। टीम में फारेंसिक एक्सपार्ट के साथ स्नेफर डाग भी शामिल है। जिला मुख्यालय से कापू क्षेत्र के ग्राम चाल्हा तक पहुंचने में अधिकारियों को कम से कम चार घंटे लग सकते हैं। चाल्हा गांव में दूरसंचार की सुविधा नहीं होने के साथ पक्की सड़क नहीं होने के कारण वारदात के संबंध में ठोस जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही मृतक व घटना के बारे में विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।