छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 110 मामले, एक की मौत, सबसे ज्यादा रायपुर में
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना के 110 मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,51,236 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या एक बढ़कर 14,030 हो गई । राज्य की कोरोना वायरस संक्रमण की दर दर 0.51 फीसदी है।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि वहीं 11 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 11,36,201 हो गई और 222 अन्य लोगों ने दिन के दौरान अपना घर पर ही आइसोलेशन पूरा कर लिया, जिससे अब राज्य में 1,005 सक्रिय मामले सामने आए।
उन्होंने कहा रायपुर में 20 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद दुर्ग 14, बलरामपुर 13, जशपुर 10, बिलासपुर सात, कोरिया छह, सरगुजा पांच, रायगढ़ चार, राजनांदगांव तीन, बेमेतरा दो और जांजगीर-चांपा एक, अन्य पांच जिलों में दर्ज किए गए। अन्य जिलों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया।
RO.No.- 12697 54